Connect with us

चतरा सभा

खनन टास्क फोर्स का फ़ैसला, अवैध खनन पर होगी कड़ी कार्रवाई

चतरा जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त रमेश घोलप ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच अभियान तेज करने और दोषियों पर जुर्माना लगाने का आदेश।

Published

on

चतरा: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक की शुरुआत 27 फरवरी 2025 को आयोजित पिछली बैठक के निर्देशों की समीक्षा से हुई। उपायुक्त ने महाप्रबंधक, आम्रपाली को सीटीओ में निहित सभी शर्तों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके तहत, रोड स्वैपिंग मशीन के क्रय और स्थापना की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए गए। आम्रपाली-चंद्रगुप्त एरिया के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मशीन के क्रय की निविदा प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर जारी है और अगले 45 दिनों में मशीन स्थापित कर दी जाएगी। उपायुक्त ने इसे अगली बैठक से पहले पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में बॉडी एक्सटेंडेड वाहनों के उपयोग को लेकर भी चर्चा हुई। महाप्रबंधक, आम्रपाली ने बताया कि कोलियरी क्षेत्र में ऐसे वाहनों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। उपायुक्त ने अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की और धीमी कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में अवैध बालू, पत्थर और कोयला खनन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

खनन माफियाओं पर कड़ी नजर

पिपरवार और टंडवा थाना क्षेत्रों में अवैध रेट होल माइनिंग साइट्स और अन्य स्थलों से कोयला खनन को रोकने के लिए सतत निगरानी रखने को कहा गया। उपायुक्त ने अंचल स्तर पर अपेक्षाकृत कम कार्रवाई करने वाले अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कारण-पृच्छा जारी करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया।

ईटखोरी अंचल में बालू के अवैध खनन और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई और अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को इस पर तुरंत ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

खनन विभाग की रिपोर्ट

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 08 पत्थर खनन पट्टों की प्रशाखीय मापी पूर्ण कर ली गई है और शेष पट्टों का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अब तक की कार्रवाई का तुलनात्मक विवरण भी प्रस्तुत किया।

  • 2023-24 में: 131 खनिज लदे वाहन जब्त, 80 प्राथमिकी दर्ज, 85 वाहनों से ₹18.82 लाख जुर्माना वसूला गया।
  • 2024-25 में अब तक: 150 खनिज लदे वाहन जब्त, 89 प्राथमिकी दर्ज, 185 वाहनों से ₹29.52 लाख जुर्माना वसूला गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीणा, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Trending