राँची सभा

रामनवमी की तैयारियों पर प्रशासन की कड़ी नजर, व्यवस्था चाक-चौबंद

रांची प्रशासन सरहुल और रामनवमी की तैयारियों में जुटा है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जुलूस मार्गों और मंदिरों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल और बिजली जैसी सुविधाओं की समीक्षा की गई। प्रशासन ने जिलेवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है।

Published

on

रांची: जिला प्रशासन आगामी सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है। जिला उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विधि-व्यवस्था और अन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (यातायात), अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जुलूस मार्गों का निरीक्षण और निर्देश

उपायुक्त ने सरहुल और रामनवमी के जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया और व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिव मंडप पूजा समिति (गाड़ी होटवार), महावीर चौक (अपर बाजार), मेडिकल चौक मंदिर, तपोवन मंदिर, सरना टोली (हातमा), सिरम टोली सरना स्थल सहित अन्य स्थानों का दौरा किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जुलूस मार्गों को बाधारहित रखा जाए और निर्माण कार्यों के कारण बने गड्ढों को तत्काल भरा जाए। उन्होंने ओवर ब्रिज निर्माण से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपकरणों को सुव्यवस्थित करें और बैरिकेडिंग सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मंदिर समितियों के सदस्यों से बातचीत

रामनवमी पर्व को लेकर उपायुक्त ने तपोवन मंदिर, भुतहा तालाब चैती दुर्गा पूजा समिति, महावीर मंदिर (अपर बाजार) और मेडिकल चौक मंदिर में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों से बातचीत कर बिजली, पेयजल, सीसीटीवी और श्रद्धालुओं की आवाजाही की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

शांति और सौहार्द की अपील

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की कि वे सरहुल और रामनवमी का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।

Trending

Exit mobile version