हजारीबाग सभा

हजारीबाग सांसद के मीडिया प्रतिनिधि बने रंजन चौधरी, प्रेस क्लब ने किया सम्मानित

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा मीडिया प्रतिनिधि नियुक्त किए गए रंजन चौधरी को प्रेस क्लब में भावनात्मक समारोह में सम्मानित किया गया। पत्रकारिता में उनके 15 वर्षों के योगदान की सराहना की गई।

Published

on

हजारीबाग: जिले की पत्रकारिता बिरादरी के लिए रविवार का दिन विशेष बन गया, जब हजारीबाग प्रेस क्लब परिसर में एक सादगीपूर्ण लेकिन भावनात्मक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा वरिष्ठ पत्रकार रंजन चौधरी को हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का मीडिया प्रतिनिधि मनोनीत करने के उपलक्ष्य में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पत्रकारों स्व. टी.पी. सिंह एवं स्व. शादवल कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। समारोह की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष मुरारी सिंह ने की। इस अवसर पर पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने माहौल को भावुक बना दिया।

जब मंच से रंजन चौधरी के 15 वर्षों के पत्रकारिता और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद की यात्रा का स्मरण हुआ, तो माहौल संवेदनाओं से भर गया। कई बार रंजन की आंखें नम हुईं। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “पत्रकारिता मेरे लिए पेशा नहीं, एक मिशन है। जो कुछ भी हूं, वह इस मिट्टी और आप सभी के कारण हूं।”

उन्होंने बताया कि एक छात्र के रूप में जब वह 15 वर्ष पहले हजारीबाग आए थे, तब झील घाट पर लेखन की शुरुआत की थी। उसी दौरान पहली बार सांसद मनीष जायसवाल से भेंट हुई थी और तब से आज तक यह संबंध निरंतर प्रेरणा बनकर उनके साथ रहा।

सम्मान स्वरूप उन्हें अंगवस्त्र, डायरी, बैग और पेन भेंट किए गए। अंत में सभी पत्रकार साथियों ने सामूहिक रूप से चित्र खिंचवाकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के समापन पर क्लब अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा, “आज हम एक ऐसे साथी का सम्मान कर रहे हैं, जिन्होंने पत्रकारिता के मूल्यों को न केवल जिया है, बल्कि जनप्रतिनिधियों और जनता के बीच संवाद का सेतु बनकर कार्य किया है।”

सभी पत्रकारों ने रंजन चौधरी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Click to comment

Trending

Exit mobile version